शिवपुरी: कोलारस में दो स्थानों पर भीषण आग, लाखों का नुकसान
शिवपुरी: कोलारस में दो स्थानों पर भीषण आग, लाखों का नुकसान
शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में मंगलवार-बुधवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जिनमें दो लोगों को करीब 18 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
पहली घटना नई सब्जी मंडी के पास स्थित प्रताप कुशवाह पिता अमर सिंह कुशवाह के मकान में हुई, जहां अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। आग की लपटों ने मकान के एक हिस्से को पूरी तरह जला डाला, जिसमें करीब ढाई लाख रुपये नकद, जेवरात, कपड़े, अनाज और आवश्यक दस्तावेज नष्ट हो गए। घटनास्थल पर रखा एलपीजी सिलेंडर झुलस गया, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, पीड़ित को लगभग छह लाख रुपये की क्षति हुई है।
वहीं दूसरी घटना मोहरा रोड स्थित वैष्णवी टेंट हाउस में घटी, जहां रात लगभग 3 बजे आग लग गई। संचालक पंचू कुशवाहा उस समय दुकान की छत पर सो रहे थे। आग में टेंट और डेकोरेशन सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और लगभग दो लाख रुपये नकद जलकर खाक हो गए। कुल नुकसान 10 से 12 लाख रुपये आंका गया है।
Tags:
कोलारस