शिवपुरी में धार्मिक आयोजन के भोज में गैस रिसाव से फैली लपटें, तीन झुलसे, एक को ग्वालियर किया गया रेफर
शिवपुरी में धार्मिक आयोजन के भोज में गैस रिसाव से फैली लपटें, तीन झुलसे, एक को ग्वालियर किया गया रेफर
आयोजन समिति की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा, सैकड़ों लोगों की बची जान
शिवपुरी शहर के हाथीखाना मोहल्ले में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान चल रहे सामूहिक भोजन में गैस रिसाव से भीषण आग लग गई। यह हादसा ठाकुर बाबा स्थल पर आयोजित कथा कार्यक्रम के लंगर में हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात लगभग 9 बजे भोजन तैयार कर रहे रसोइयों द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था, तभी नए सिलेंडर से तेज आवाज के साथ गैस निकलने लगी और अचानक चिंगारी से आग भड़क उठी। पलक झपकते ही टेंट के एक बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
तेज़ प्रतिक्रिया से टली अनहोनी
कार्यक्रम संचालन कर रही समिति के सदस्यों ने बिना समय गंवाए अग्निशमन यंत्रों और पानी की मदद से लपटों को काबू में किया। यदि कुछ क्षण की भी देरी होती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
तीन घायल, एक की हालत नाज़ुक
हादसे में झुलसे लोगों की पहचान रसोई कर्मी नारायण कुशवाह (उम्र 45), बलवंत भदौरिया (उम्र 24) और मोनू भदौरिया (उम्र 30) के रूप में हुई है। नारायण की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर के बड़े अस्पताल भेजा गया है। वहीं, बलवंत और मोनू को शिवपुरी जिला चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो बलवंत और मोनू नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर के नजदीकी परिजन हैं।
Tags:
शिवपुरी