गुना में शोभायात्रा पर पथराव को लेकर भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा का बयान — “मोहन को मुरली भी आती है और सुदर्शन चक्र भी चलाना आता है”



गुना जिले में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना ने प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहमागहमी बढ़ा दी है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने तीखा बयान दिया है।

शर्मा ने कहा, "गुना की घटना अक्षम्य है। यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या भारत में हिंदू समाज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम और भगवान हनुमान के जन्मोत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्वक नहीं मना सकता? किसे आपत्ति है इन धार्मिक आयोजनों से? आखिर पत्थर कहां से आते हैं और किसके कहने पर धार्मिक स्थलों के आसपास जमा कर दिए जाते हैं?"

उन्होंने आगे कहा कि “यह कोई पहली घटना नहीं है। नवमी पर भी भारत विजय जुलूस के दौरान इसी तरह की हिंसा हुई थी। यह एक सोची-समझी साजिश प्रतीत होती है। गुना में भी पहले से पथराव की तैयारी कर ली गई थी। अब यह प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह साजिशकर्ताओं की पहचान कर उन्हें कठोरतम दंड दे।”

एफआईआर में 5 नामजद, कुल 20 पर मामला दर्ज
गुना पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच नामजद और सोलह अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। सुरेंद्र शर्मा ने स्पष्ट कहा कि “जिन हाथों में माला की जगह पत्थर हैं, कानून अब उन्हें बख्शेगा नहीं। कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए और होगी।”