शिवपुरी में बदले मौसम के तेवर, तेज आंधी-बिजली और बारिश ने मचाई तबाही, एक महिला व 11 मवेशियों की मौत


शिवपुरी में बदले मौसम के तेवर, तेज आंधी-बिजली और बारिश ने मचाई तबाही, एक महिला व 11 मवेशियों की मौत

शहर और ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ों के गिरने और बिजली गुल होने से लोगों को हुई परेशानी

शिवपुरी। शनिवार की रात जिले में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। रात लगभग 12 बजे से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। बीते दिनों तापमान जहां 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया।
लेकिन यह राहत कुछ इलाकों में आफत बनकर टूटी। तेज आंधी, बिजली और बारिश से जिले के कई हिस्सों में जान-माल का नुकसान हुआ।
आकाशीय बिजली गिरने से खेत में सो रही महिला की मौत
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोडा पिछोर में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर सो रही 55 वर्षीय कुसुमा लोधी पत्नी विश्वनाथ लोधी पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, जैसे ही बिजली गिरी, जोरदार आवाज के साथ वह बेहोश होकर गिर गईं और सांसें थम गईं। रविवार सुबह शव को करैरा के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जहां परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। करैरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
तेज आंधी से कच्चे मकानों पर गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित
शहर के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आईं। चिंताहरण हनुमान मंदिर के पास एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बदरवास तहसील के मंजारी गांव में कप्तान सिंह यादव के कच्चे मकान पर भी पेड़ गिरने से मकान को नुकसान पहुंचा, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
ढेकुआ गांव में बिजली गिरने से 11 भैंसों की मौत, किसान को 8 लाख का नुकसान
रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेकुआ में बिजली गिरने की एक और हृदयविदारक घटना हुई। शनिवार रात दो बजे के करीब आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली किसान सुघर सिंह गुर्जर की गोशाला पर गिरी। इस हादसे में उनकी 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुघर सिंह ने बताया कि बारिश के चलते वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे और मवेशी पास के एक कच्चे कमरे में बंधे थे। बिजली गिरने से वह कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी भैंसें जलकर मर गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और नुकसान का ब्यौरा उच्चाधिकारियों को भेजा। किसान को इस घटना में करीब आठ लाख रुपये की क्षति हुई है। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार घर के अंदर था, जिससे सभी सुरक्षित रहे।
जनजीवन प्रभावित, बिजली रही गुल
तेज आंधी और बारिश के कारण शिवपुरी शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई मोहल्लों में रात से लेकर सुबह तक अंधेरा पसरा रहा। बिजली विभाग के कर्मचारी व्यवस्था बहाल करने में जुटे रहे।