UPSC में सफलता: शिवपुरी के दो छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया


 शिवपुरी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। UPSC परीक्षा में कृतिका और नीतेश की सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का कारण बनी है। कृतिका ने IAS परीक्षा में 400वीं रैंक प्राप्त की है और नीतेश ने IRS में 719वीं रैंक हासिल की है। कृतिका के परिवार और संघर्षरत परिवेश के युवा नीतेश की सफलता प्रेरणादायी है।