शिवपुरी में शुरू हुआ दो दिवसीय शहीद मेला, तात्या टोपे को श्रद्धांजलि अर्पित
शिवपुरी। अमर शहीद तात्या टोपे की 167वीं पुण्यतिथि पर 18 अप्रैल को दो दिवसीय शहीद मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला जेल से निकली मशाल यात्रा से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समाधि स्थल तक पहुंची। वहां ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि समारोह की औपचारिक शुरुआत की गई।
मुख्य कार्यक्रम में तात्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा में प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार ने कहा कि यदि तात्या टोपे को धोखे से न पकड़ा जाता, तो देश 1857 में ही आजाद हो सकता था। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने उन्हें स्वतंत्रता संग्राम का अद्वितीय योद्धा बताया।
Tags:
शिवपुरी