15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: शिवपुरी में शराब दुकान के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरे लोग, प्रतीकात्मक अर्थी निकालकर जताया विरोध
शिवपुरी। शहर के नीलगर चौराहे पर संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती दिख रही है। शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों ने पुनः विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और दुकान पर पहुंचे ग्राहकों को माला पहनाकर विरोध दर्ज कराया।
इस आंदोलन का नेतृत्व भाजपा पार्षद विजय शर्मा और सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर कर रहे हैं। ज्ञात हो कि यह विरोध 1-2 अप्रैल को शुरू हुआ था, जब प्रशासन द्वारा दुकान हटाने का 15 दिनों में लिखित आश्वासन दिया गया था। एसडीएम उमेश गौरव और आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता ने उस समय कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए शराब के कारण उत्पन्न हो रहे सामाजिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों को दर्शाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। आंदोलनरत निवासियों का कहना है कि दुकान के चलते क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों का आवागमन असुरक्षित हो गया है। इसके अलावा, इलाके में आपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। वार्डवासियों की मांग है कि उक्त दुकान को आवासीय क्षेत्र से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। पार्षद विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि जब तक शराब दुकान को हटाया नहीं जाता, धरना और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Tags:
शिवपुरी