शिवपुरी में अग्निकांड: शादी का सामान जलकर राख



शिवपुरी जिले की  तहसील में स्थित अखाई महादेव गांव में रविवार को एक कच्चे मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग राजेश कुशवाह के मकान में लगी, जहाँ उनकी बेटी की शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। 

सूत्रों के अनुसार, गांव के दो अन्य लोगों, ब्रजभान और जगराम यादव, ने राजेश के मकान की छत पर अवैध बिजली लाइन खींची थी, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ। राजेश ने अपनी बेटी की शादी 20 अप्रैल को तय की थी, लेकिन घटना के समय वे अपने पैतृक गांव खजूरी में थे।

फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन आग पर काबू पाने में देरी हुई। आग से 4 क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल चना, और शादी का सामान नष्ट हो गया। अब राजेश प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ताकि वे दोबारा शादी की तैयारियाँ कर सकें।