जैन मंदिर में अभद्र रील बनाने पर विवाद: प्रीति कुशवाह ने मांगी माफी, क्या जैन समाज करेगा स्वीकार?

 
शिवपुरी: इंस्टाग्राम पर फेमस होने की होड़ में कुछ यूजर्स अजीब सी हरकतें करने से नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें इंस्टाग्राम यूजर प्रीति कुशवाह और उसके सहयोगियों ने ग्वालियर किले में जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर अभद्र भाषा में वीडियो बनाकर उसकी रील बनाई। इस वीडियो के चलते जैन समाज में नाराजगी फैल गई है।

प्रीति कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक माफी वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि वे जैन धर्म की मूर्तियों के पास हैं और उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। लेकिन इस सिरे पर उनकी माफी को जैन समाज ने पूरी तरह से स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। 

 वीडियो में प्रीति और उसके साथी जूते-चप्पल पहनकर मूर्तियों पर बैठ गए थे, जोकि जैन धर्म में संवेदनशील मूर्तियों का अपमान माना जा रहा है। इस घटना के खिलाफ जैन समाज ने ग्वालियर के एसएसपी से ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। 

जैन समाज की प्रतिक्रिया 

 जैन समुदाय ने इस मामले को धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने के रूप में देखा और कड़ी कार्रवाई के लिए आवाज उठाई। अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा भी इस मामले में सक्रिय हो गई है और दस्तावेजी पहल शुरु की है। 

इस मामले के बढ़ने के बाद प्रीति की माफी ने जैन समुदाय की नाराजगी को कम नहीं किया है। इस विवाद ने ना केवल धार्मिक सम्मान का प्रश्न उठाया है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और संवाद की आवश्यकता को भी उजागर किया है। क्या जैन समाज उनकी माफी को स्वीकार करेगा, यह देखना अब बाकी है।