नरवाई की आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड आई चपेट में जलकर हुई राख


शिवपुरी की पोहरी तहसील में रविवार को एक चिंताजनक घटना सामने आई है , जहां नरवाई में लगी आग को बुझाने पहुंची नगर परिषद की एकमात्र फायर ब्रिगेड खुद ही आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। यह घटना ग्राम भेसरावन में हुई, जहाँ खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा नरवाई में अचानक आग लग गई। 

लपटें इतनी तेज थीं कि आग जल्दी ही पूरे इलाके में फैल गईं। दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने की कोशिश के दौरान लपटें तेजी से बुनियादी सहायता वाहन को चारों ओर से घेर लिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दमकल कर्मियों ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। 

इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सैकड़ों बीघा नरवाई जलकर पूरी तरह राख हो गई। यह घटना फायर सेवा की चुनौतियों को भी उजागर करती है और स्थानीय प्रशासन के लिए सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता को दर्शाती है।