शिवपुरी जिले में रामनवमी का धूमधाम से मनाया गया पर्व

शिवपुरी जिले में रामनवमी का पर्व इस बार एक विशेष धूमधाम से मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सकल हिंदू समाज के सहयोग से भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा खेड़ापति हनुमान जी मंदिर से शुरू होकर काली माता मंदिर, नीलगर चौराहा और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए माधव चौक पर समाप्त हुई।

शोभायात्रा के दौरान शहरवासी उत्साहित नजर आए। दोनों ओर भीड़, पुष्पवर्षा और जय श्रीराम के जयकारों ने श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना दिया। जगह-जगह भंडारे एवं जलपान की व्यवस्था ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। 

इस शोभायात्रा की खास बात थी विभिन्न भव्य बग्गियां, जिनमें साधु-संत और भगवान श्रीराम, वीर हनुमान की झांकियां सजी थीं। बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। 

यात्रा दोपहर 3 बजे शुरू होकर माधव चौक पर श्रीराम की महाआरती के साथ संपन्न हुई, जिसमें दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम का स्वागत किया गया। इस तरह, शिवपुरी में रामनवमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और एकता का प्रतीक बना।