अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बैठक की मांग, ग्रामीणों ने डीएमसी की शिकायत

 शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद के सुनाज पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट कार्यालय में कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय एसडीएम को एक पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की गई थी। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस समस्या को लेकर आज उन्होंने कलेक्ट कार्यालय पर एकजुट होकर आवाज उठाई। पंचायत सुनाज के ग्रामीणों ने अपनी जिम्मेदारी का बखान करते हुए कहा है कि वे जागरूक और जिम्मेदार नागरिक हैं और पंचायत के विकास को लेकर पूरी तरह सचेत हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच, श्रीमती कल्लो आदिवासी के प्रति "अविश्वास की सूचना" दिनांक 24 मार्च 2025 को संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की थी। भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया कि, पंचायत नियमों के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को सूचना प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर "अविश्वास प्रस्ताव" पर चर्चा करते हुए एक बैठक का समय और दिन निर्धारित करना चाहिए। इसके साथ ही पंचायत सचिव द्वारा सभी सदस्यों को बैठक की सूचना 7 दिनों पहले उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि वे "अविश्वास प्रस्ताव" पर चर्चा हेतु बैठक की तिथि और समय निर्धारित करने हेतु तुरंत आवश्यक आदेश प्रदान करें।