315 बोर का देसी कट्टा जिन्दा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
थाना करैरा पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास दो 315 बोर के देशी कट्टे और चार जिन्दा कारतूस मौजूद थे। यह कार्रवाई पुलिस को मिली एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर ने जानकारी दी थी कि दो व्यक्ति अपराध की नियत से कट्टा लेकर घूम रहे हैं। सूचना की तस्दीक करने के लिए पुलिसकर्मियों ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक का नाम विजय जाटव है, जिसकी उम्र 22 वर्ष और वह ग्राम सिल्लारपुर का निवासी है। उसकी तलाशी लेने पर एक 315 बोर का कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। दूसरे आरोपी का नाम कीरत सिंह है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वह वार्ड संख्या 14, अनाज मंडी के पास करैरा का निवासी है। उसकी भी तलाशी लेने पर एक 315 बोर का कट्टा और दो जिन्दा कारतूस पाए गए।
पुलिस ने जब उनसे कट्टे और कारतूस को रखने के लिए वैध लाइसेंस मांगा, तो उन्होंने लाइसेंस नहीं होने की बात कही। इस आधार पर पुलिस ने मामला धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध संख्या 253/25 और 254/25 पंजीबद्ध की।
Tags:
करेरा