घर में हो रही थी गांजे की अवैध खेती, पुलिस ने युवक को दबोचा, पिता मौके से फरार5 किलो से अधिक गांजा जब्त, कीमत एक लाख रुपए के आसपास
शिवपुरी (बदरवास)। थाना बदरवास पुलिस ने सोमवार को ग्राम एनवारा में दबिश देकर एक घर से अवैध गांजा की खेती का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पिता मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम एनवारा निवासी हरगोविंद धाकड़ के घर में गांजा के पौधे उगाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को आता देख एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक धाकड़ (पुत्र हरगोविंद धाकड़, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम एनवारा) बताया। दीपक ने भागने वाले व्यक्ति की पहचान अपने पिता हरगोविंद धाकड़ के रूप में की।
तलाशी के दौरान दीपक के घर के आंगन से दो हरे गांजा के पौधे बरामद किए गए। जब्त गांजा का कुल वजन 5 किलो 580 ग्राम निकला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी दीपक धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार आरोपी हरगोविंद धाकड़ की तलाश जारी है। बदरवास थाने में मामले को लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 एवं बीएनएस की धारा 49 के तहत अपराध क्रमांक 120/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Tags:
बदरवास