मानवता की मिसाल: शिवपुरी में बचाव कार्य में जुटे जिला पंचायत सदस्य, एक्सीडेंट में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल
शिवपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हमें एक बार फिर यह सिखाया है कि हमें संकट में लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे, पिछोर थाना क्षेत्र के नया चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर ने सबको चौंका दिया। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, उनकी मदद के लिए एक साहसी व्यक्ति ने आगे आकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की।
घायलों की पहचान बमना निवासी विनोद कुमार अहिरवार और गजौरा नया गांव के महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। विनोद अपनी बहन के घर से लौट रहा था, जबकि महेंद्र अपने घर की ओर जा रहा था। दोनों ही बाइक तेज गति से चल रही थीं, और टकराव इतना भयंकर था कि दोनों को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा। इस विपत्ति के क्षण में, मौके पर गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और साहसपूर्वक घायलों की सहायता के लिए कदम बढ़ाया।
सियाराम लोधी ने बिना किसी झिझक के, घायल युवकों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर लेकर पहुंचे। जहां घायलों को उपचार जारी है।
Tags:
पिछोर