पेंशनर संघ ने पुलिस सुरक्षा को लेकर उठाई आवाज, मुख्यमंत्री के नाम DM को ज्ञापन सौंपा

मध्य प्रदेश में पुलिस पर बढ़ते हमलों को लेकर पेंशनर संघ ने आवाज उठाई है। शिवपुरी जिले के पेंशनर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा और सम्मान की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष गोरी शंकर शर्मा ने हाल में मऊगंज में एक पुलिस टीम पर हुए हमले का जिक्र किया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक रामचरण गौतम की हत्या कर दी गई थी और अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे।

इंदौर में भी एक घटना में वकीलों द्वारा पुलिस पर हमला हुआ, जिसके चलते थाना प्रभारी और CSP के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस मामले में पुलिसकर्मियों को ही निलंबित कर दिया गया।


1. मऊगंज मामले में दोषियों पर कार्रवाई।
2. मृतक एएसआई को शहीद का दर्जा और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद।
3. इंदौर में निलंबित पुलिसकर्मियों की बहाली।
4. पुलिस सुरक्षा के लिए विशेष कानून का निर्माण।

संघ ने चेतावनी दी है कि अगर इन मामलों में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष ने सरकार से अपील की है कि पुलिस के सम्मान और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।