शिवपुरी: युवती ने एसपी ऑफिस में की शिकायत, अपने ताऊ पर लगाए गंभीर आरोप
शिवपुरी जिले के एसपी ऑफिस में शुक्रवार को एक युवती ने दोपहर करीब 2:30 बजे शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने अपने ताऊ पर गंभीर आरोप लगाए। युवती ने बताया कि उसने मेहनत से एसएससी परीक्षा पास की है, लेकिन उसके परिवार के एक सदस्य ने झूठे संपत्ति विवाद में उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवा दी है।
सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुर की निवासी 18 वर्षीय दीप्ती जाटव का कहना है कि उनके ताऊ अशोक जाटव ने पारिवारिक जमीन को अपने नाम करवा लिया है। इसके चलते केवल दीप्ती ही नहीं, बल्कि उसकी मां मालती जाटव, भाई विशाल जाटव और बहन रोशनी जाटव को भी आरोपी बनाया गया है।
दीप्ती जाटव, जो हाल ही में पुलिस भर्ती में चयनित हुई हैं, इस समय गंभीर परेशानियों का सामना कर रही हैं। SSC GD (कॉन्स्टेबल) परीक्षा में उनका चयन हो चुका है और जल्दी ही उनका पुलिस वेरिफिकेशन होना है। लेकिन उनकी जानकारी के बिना इस झूठी एफआईआर के दर्ज होने से उनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर वह 21 मार्च 2025 को एसपी ऑफिस पहुंची और निष्पक्ष जांच की मांग की।
यह मामला एक बार फिर से परिवारिक विवादों और न्याय प्रणाली में भ्रष्टाचार को उजागर करता है, जहां व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण निर्दोष लोगों को झूठे आरोपों का सामना करना पड़ता है। दीप्ती ने उम्मीद जताई है कि पुलिस मामले की जांच करेगी और सच्चाई सामने लाएगी।
Tags:
शिवपुरी