अतिक्रमण हटाने के नायक तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोक, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के गाँव दाबरभाट में नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने कार्रवाई के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। प्रशासनिक टीम ने चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से जैसे ही गाँव में कदम रखा, स्थानीय निवासियों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

ग्रामीणों और नायब तहसीलदार के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे माहौल गर्माने लगा। इस विवाद के दौरान, पुलिस की मदद से एक युवक को वहां से खींचा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

नायब तहसीलदार ने विवाद की प्रकृति को नकारते हुए कहा कि वे केवल एक शिकायत के आधार पर आए थे और उनका उद्देश्य स्थिति को समझाना था। हालांकि, घटना ने गाँव में तनाव को बढ़ा दिया है और प्रशासन और जनता के बीच संचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने ग्रामीणों की नाराजगी को और अधिक बढ़ा दिया है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस स्थिति को सुधारने के लिए क्या कदम उठाता है और ग्रामीणों की चिंताओं का समाधान कैसे किया जाता है।