विधवा महिला ने जेठ पर लगाया मारपीट का आरोप कलेक्टर एसपी से की शिकायत
शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसर्रा गाँव की एक विधवा महिला ने अपने जेठ और जेठानी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा कि उसे और उसके बेटे को उसके जेठ ने बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
महिला, जो अपने पति स्वर्गीय मुकेश लोधी की पत्नी है, ने बताया कि जब वह अपने खेत में पानी देने के लिए मोटर चला रही थी, तभी उसका जेठ वीरसिंह और जेठानी केशरवाई वहां आए और उसे गालियाँ देने लगे। विरोध करने पर जेठ ने उसे लाठी से मारा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।
महिला ने यह भी कहा कि जेठानी ने उसे पीटा, और जब उसका बेटा राजशेखर उसे बचाने आया, तो उसे भी जेठ ने पीटा। महिला के अनुसार, यह घटना तब हुई जब उसकी बारी थी खेत में पानी देने की, और हालात बिगड़ने पर उसे अपने जीवन के लिए खतरा महसूस होने लगा।
महिला ने बामोरकला थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उसने मदद की गुहार लगाते हुए शिवपुरी के कलेक्ट कार्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी (DM) से भी सहायता मांगी है। उसने शिवपुरी एसपी को भी एक आवेदन सौंपा है।
थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की गई है और इस पर क्रॉस केस दर्ज किया गया है।
Tags:
खनियाधाना