बत्ती गुल : कल शहर के इन हिस्सो में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा




शिवपुरी - विद्युत विभाग की 5 प्रतिशत सुपरविजन योजना अंतर्गत पोल स्थापित कार्य कराये जाने के कारण  33/11 बाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही.विष्णुमंदिर फीडर पर 05 मार्च को विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।  
उक्त 11 के.व्ही.विष्णुमंदिर फीडर के बंद रहने से 05 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक फक्कड़ कालोनी, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब सहाव बाबा की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर इत्यादि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।