शिवपुरी: नई शराब ठेके से इलाके में बढ़ी परेशानी, कलेक्टर को दी गई शिकायत



शिवपुरी में 1 अप्रैल से शहर में खुली नई शराब की दुकान ने लक्ष्मीनिवास और कमलागंज के लोगों को खासी परेशानी में डाल दिया है। स्थानीय निवासियों ने आज कलेक्टर को आवेदन सौंपकर दुकान को हटाने और किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की।

स्थानीय निवासी रानी गोयल ने बताया कि नई कलारी खुलने से आसपास के लोग आए दिन गली-गलौच के शिकार हो रहे हैं, जिससे सामाजिक सुरक्षा का संकट बढ़ गया है। खासकर, हरिओम मोबाइल की दुकान के पास काम करने वाली लड़कियों को शराबियों की गंदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पहले घोसीपुरा में संचालित दुकान के हटने से जलजले जैसी स्थिति पैदा हो गई है। अब वे कलेक्टर से अपील कर रहे हैं कि शराब की दुकान को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।