टीला गांव में एक शख्स की हत्या परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के टीला गांव में पानी देने के विवाद के चलते हुई एक हत्या ने ग्रामीणों में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। घटना में पातीराम पाल की कथित तौर पर तीन व्यक्तियों द्वारा हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर पातीराम के साथ मारपीट की, उन्हें गला दबाकर और कीटनाशक दवा पिलाकर उनकी जान ली।

गंगाराम पाल ने 3 मार्च 2025 को करेरा थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज किया। परिवार ने इस कार्रवाई को संज्ञान में लेते हुए इसे गैर-कानूनी बताया है। गंगाराम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि करण सिंह, पार्वती और अरविंद पाल नामक आरोपियों ने न केवल हत्या की, बल्कि परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है और वे अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। 

स्थानीय थाना प्रभारी विनोद छावई और एसडीओपी करेरा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि पुलिस ने मामले में सख्ती नहीं दिखाई, तो उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।