शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे बन रहे लोगों के लिए मददगार, खोया बैग वापस मिला
शिवपुरी: आज दुष्यंत परिहार, निवासी ग्राम खतौरा, ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि वह सुबह 11:20 बजे बस स्टैंड पर ऑटो से आया था, लेकिन बस में बैठने के बाद उसका बैग ऑटो में ही रह गया, जिसमें उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान थे। काफी ढूंढने के बावजूद उसे ऑटो नहीं मिला।
इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी कंट्रोल रूम शिवपुरी, उप निरीक्षक विजेंद्र राजपूत और आरक्षक उपेंद्र रावत ने बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दुष्यंत ऑटो से उतरते हुए दिखाई दिया। अन्य कैमरों की मदद से ऑटो का नंबर पता कर ऑटो चालक से संपर्क किया, जिसने बैग ऑटो में होने की पुष्टि की। इसके बाद ऑटो चालक को कंट्रोल रूम बुलाकर दुष्यंत का बैग वापस किया गया।
इस घटना से सीसीटीवी कैमरों की अहमियत एक बार फिर साबित हो गई, जो अब लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
Tags:
शिवपुरी