त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रशासन की तैयारियां

शिवपुरी: इस माह में कई प्रमुख त्यौहार हैं, जिनमें होलिका दहन (13 मार्च), होली (14 मार्च), चैत्र नवरात्रि (30 मार्च) और ईद-उल-फितर (31 मार्च) शामिल हैं। इन त्यौहारों को शांति और सौहार्द्रपूर्वक मनाने के लिए सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें त्यौहारों के दौरान व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होलिका दहन के समय लाइट और विद्युत तारों से दूरी बनाई जाए और पारंपरिक स्थल पर ही होलिका दहन किया जाए। इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर, डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश दिए गए, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई विघ्न न आए।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी व्यवस्था की गई है, जिसमें आकस्मिक चिकित्सकीय दल और नेत्र चिकित्सक की ड्यूटी अनिवार्य की गई है। साथ ही, नगर पालिका को पानी की आपूर्ति और सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ईद-उल-फितर के लिए मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सफाई और आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, खासकर जब बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए एकत्रित होंगे।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा कि किसी भी त्यौहार के सफल आयोजन में समाज का अहम योगदान होता है। उन्होंने अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ या धार्मिक संवेदनशील पोस्ट से बचें, ताकि सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारे और शांति का माहौल बना रहे।