शिवपुरी: पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति का अर्धनग्न जुलूस

शिवपुरी, जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति को स्थानीय लोगों ने अर्धनग्न कर सिर पर जूते रखवाकर जुलूस निकाला। इस घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद कोलारस पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश रजक पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

एसडीओपी विजय यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना कोलारस थाना क्षेत्र की है, जहां पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के चलते झगड़ा हो रहा था एक व्यक्ति ओमप्रकाश रजक ने पति को अर्धनग्न करके सर पर जूते रखवा कर उसका जुलूस निकाला जिसके चलते उसे पर 151 के तहत कार्रवाई की गई है।