शिवपुरी में मंदिर निर्माण को लेकर हिंसक झगड़ा: पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी, - जिले के पोहरी तहसील स्थित भटनावर गांव में श्रीराम जानकी मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान एक हिंसक घटना घटित हुई है। मंगलवार को कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर पीड़ित पक्ष ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। घटना 19 मार्च की है, जब मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का वीडियो बनाने के दौरान पुजारी पक्ष ने हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।

तहसीलदार ने मंदिर की जांच के लिए सभी पक्षों को बुलाया था। लेकिन जब पीड़ित पक्ष दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक तहसीलदार का इंतजार करता रहा, तब उन्होंने मंदिर में दर्शन करने का निर्णय लिया और वहां चल रहे निर्माण कार्य का वीडियो बनाने लगे। 

इस दौरान पुजारी मोहन भट्ट, उनके भाई देवेन्द्र भट्ट और परिवार के अन्य सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंकी भट्ट ने एक व्यक्ति के सिर पर फावड़े से वार किया, जबकि क्रिश ने दूसरे व्यक्ति को लाठी से मारा। इस झगड़े में संध्या शर्मा भी घायल हो गईं। 

पीड़ित पक्ष ने एसपी और कलेक्टर को शिकायत दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका सवाल है कि जब मंदिर की जांच राजस्व विभाग कर रहा है, तो वहां निर्माण कार्य किसकी अनुमति से हो रहा है? उन्होंने मामले की जाँच और आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।