बदरवास थाना पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
बदरवास: थाना बदरवास पुलिस ने एक अपराध में फरार चल रहे आरोपी नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाने के अपराध क्रमांक 22/2025 के तहत की गई। आरोपी नरेन्द्र यादव, जो कि 35 साल के हैं और निवाली ग्राम बक्सपुर के निवासी हैं, को 26 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नरेन्द्र यादव पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 115 (2), 118(1), 296, 351 (2) और 3(5) बीएनएस के तहत आरोप शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाने के निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक रंगलाल मेर, सहायक उप निरीक्षक गोपाल बाबू, सहायक उप निरीक्षक जगदीश पारासर, और राइफलमैन शैतान सिंह, बृजेश भील, निर्मल बारेला, और रामसिह पटेलिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags:
बदरवास