करैरा पुलिस ने 51 ग्राम स्मैक के साथ मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता और वर्षा गुप्ता को किया गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के थाना करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि वे स्मैक लेकर बस में गुना से करैरा बेचने के लिए आ रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों सिल्लारपुर चौराहे पर यात्रा प्रतिक्षालय में मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति देखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनको घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता बताया, जिसकी उम्र 45 वर्ष और निवासी ग्राम नया अमोला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

साथ में मौजूद महिला, वर्षा गुप्ता ने भी अपनी पहचान बताई। उसकी उम्र 40 वर्ष और वह भी ग्राम नया अमोला की निवासी है। उसकी तलाशी के दौरान 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस प्रकार, दोनों के पास से कुल 51 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। 

दोनो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 242/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता पर पहले भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं और पुलिस अब स्मैक के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।

सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि अंजली सिंह, आर0 965 सुरेन्द्र सिंह रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।