शिवपुरी जिले के कोलारस में राशन वितरण में अनियमितताओं के खिलाफ कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

शिवपुरी, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कोलारस में आयोजित एक समीक्षा बैठक में राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने की दिशा में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वितरण प्रक्रिया में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने ईकेवाईसी प्रक्रिया को तेज करने का भी इशारा किया, ताकि राशन पाने वाले सभी हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस संदर्भ में पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने और लापरवाही करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों जैसे फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना और आधार लिंकिंग पर चर्चा की। उन्होंने राजस्व वसूली में कमी वाले पांच पटवारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए और एसडीएम तथा तहसीलदारों को इस दिशा में काम करने की सलाह दी।

ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पीएम आवास, नल जल योजना और पेयजल सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से बचने के लिए पूर्व में ही स्थिति का आकलन किया जाए और जल संकट वाले क्षेत्रों की पहचान की जाए।