देहात थाना पुलिस ने बलेनो कार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 34 पेटी शराब बरामद
शिवपुरी जिले की देहात थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नीम ढाडा तिराहे के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 34 पेटी शराब बरामद की, जिसमें 30 पेटी देशी प्लेन शराब और 4 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब शामिल हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद बलेनो कार अवैध शराब लेकर जा रही है। जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार को संदिग्ध अवस्था में देखा, तो कार का चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान योगेश लोधी और त्रिलोक के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद की, जिसकी कुल कीमत 1,40,000 रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही, शराब परिवहन में प्रयुक्त बलेनो कार की कीमत 9 लाख रुपये थी, जिसे जप्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है। शिवपुरी पुलिस विभाग की यह पहल अवैध शराब के खिलाफ मजबूत कदम उठाने और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा में योगदान करने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
Tags:
शिवपुरी