नगर पालिका ने फर्जी एनओसी तैयार करने वालों और भूमि दलालों के खिलाफ कड़ी की तैयारी

शिवपुरी में नगर पालिका परिषद की शासकीय भूमि को फर्जी एनओसी के माध्यम से बेचे जाने का मामला सामने आया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने रिपोर्ट दी कि कुछ व्यक्तियों, जिसमें श्रीमती सुशीला धाकड़, श्रीमती अंजू अग्रवाल और दलाल राजेश कुशवाह शामिल हैं, ने नगर पालिका के फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर एक करोड़ रुपये की भूमि का विक्रय किया। जांच में पाया गया कि एनओसी फर्जी थी और विक्रयपत्र में दिखाए गए दस्तावेज भी कूट रचित थे। 

अनुविभागीय अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को भू-माफिया, क्रेताओं, विक्रेताओं और दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। यह मामला भू-माफिया पर ठोस कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की उम्मीद जताई है।