युवक ने पैसे लौटाने से किया मना तो एसपी कार्यालय पर दर्ज कराई शिकायत

शिवपुरी के सिंहनिवासी गांव के निवासियों नीतेश रावत और नवीन रावत ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक युवक के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने अनुज वशिष्ठ पर आरोप लगाया है कि उसने घरेलू खर्च और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए उनसे दो लाख अस्सी हजार रुपए उधार लिए थे। यह रकम फोन-पे के माध्यम से अनुज और कुछ अन्य मोबाइल नंबरों पर भेजी गई थी। 
इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नीतेश और नवीन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सात महीने बाद अपनी राशि लौटाने की मांग की, तो अनुज ने न केवल पैसे लौटाने से मना किया, बल्कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी। 
कथित तौर पर, जब पीड़ितों ने स्थिति को अनुज के पिता लोकेन्द्र वशिष्ठ के समक्ष रखा, तो उन्होंने 2-3 मार्च 2025 तक पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन, अब लोकेन्द्र भी अपने वादे से मुकर गए हैं और कह रहे हैं कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
नीतेश और नवीन ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए फोन-पे ट्रांजैक्शन की कॉपी और आरोपी के साथ हुई बातचीत का रिकॉर्ड भी पुलिस के समक्ष पेश किया है। वे स्पष्ट रूप से अनुज के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके। 
इस मामले ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह घरेलू ऋण और वित्तीय लेन-देन संबंधी विवाद को उजागर करता है, जो अक्सर अपराध का रूप ले लेते हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। 

नीतेश रावत ने कहा है, "हम अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाना चाहते हैं और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, ताकि आगे कोई ऐसा न कर सके।" नवीन रावत ने भी कहा, "हम न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आरोपी को उसके कृत्यों की सजा मिले।"