शिवपुरी में मानव तस्करी का दावाः वीडियो में महिला ने की लड़कियों की खरीद-फरोख्त की बात,

शिवपुरी, बदरवास: शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र में मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला उभरकर सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने का दावा किया है। इस वीडियो में महिला कुछ लड़कियों के साथ नजर आ रही है और उसने कहा है कि वह लड़कियों की बिक्री में माहिर है।

वीडियो में महिला ने खुद को बदरवास की निवासी बताते हुए कहा है, "इस काम में कोई मुझे टक्कर नहीं दे सकता।" उसके इस दावे ने इलाके के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। वीडियो के अंत में महिला ने धमकी दिए जाने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

स्थानीय निवासियों ने महिला की इस बात पर कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है, और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि इस तरह के दावों से समाज में और भी डर और असुरक्षा का माहौल बन सकता है।

बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और अगर महिला बदरवास क्षेत्र में है तो उसे बुलाकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस माम में किसी भी प्रकारकी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।