अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के.के शर्मा के तत्वाधान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की स्वास्थ्य संवर्धन बोर्ड की मांग

शिवपुरी - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में गुरुवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापित की जाने वाली सिलाई फैक्ट्री का भूमिपूजन किया. ग्राम बूढ़ाडोंगर में 'परिधान प्रशिक्षण व उत्पाद केन्द्र' के भूमिपूजन के दौरान सिंधिया ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि यह शुरुआत पीएम मोदी के महिला सशक्तिकरण मॉडल की है. उन्होंने कहा कि 15 करोड़ रु की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री में विदेशों से लाई जाने वाली 600 सिलाई मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे यहां 1500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

वही कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के.के शर्मा ने  अखिल भारतीय चिकित्सा संघ की तरफ से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्राइवेट चिकित्सकों के हित में स्वास्थ्य संवर्धन बोर्ड को प्रदेश में लागू करने के स्वरूप ज्ञापन सौपा इस दौरान अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केके शर्मा प्रदेश सचिव डॉक्टर सिमरन रंधावा मंडल , अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद गोयल , मंडल सचिव डॉक्टर सुरेंद्र जैन एवं अन्य डॉक्टर मौजूद रहे....