सेल्समैन के साथ मारपीट, खाद्यान्न पर्ची के विवाद में बीच-बचाव करने वाली महिला भी घायल
शिवपुरी: रन्नौद तहसील के ग्राम पगारा में बीते कल एक सेल्समैन और स्थानीय ग्रामीणों के बीच खाद्यान्न पर्ची को लेकर विवाद हुआ, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब सेल्समैन संग्राम ओझा गाँव में राशन बांटने पहुँचे थे।
सेल्समैन ने बताया कि जब वह राशन बांटने के लिए पर्ची की जांच कर रहे थे, तभी स्थानीय निवासी दातार सिंह लोधी, जनक सिंह लोधी, और दुर्गेश लोधी ने उनसे राशन की मांग की। संग्राम ने बताया, "मैंने कहा कि पहले पर्ची निकालो, तब ही राशन दूंगा। इस पर उन्होंने मुझे गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब मैंने गाली देने से मना किया, तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।"
आपसी झगड़े में पड़ोस की हरिजन महिला कल्लू जाटव ने बीच-बचाव करना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। घटना के दौरान, आरोपियों ने 10 बोरी गेहूं चुरा ली और राशन की दुकान को आग के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इंदार थाने में सेल्समैन संग्राम ओझा ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
रन्नौद