ब्राह्मण समाज ने हर्ष उल्लास से बनाया शरद पूर्णिमा का त्यौहार

शिवपुरी - शरद पूर्णमा महोत्सव दिनाँक 17/10/2024 गुरुवार को सांय पाँच बजे से भृगुभवन फिजिकल रोड़ शिवपुरी पर हर्षोल्लास के साथ सर्वप्रथम सुन्दर काण्ड पाठ कर मनाया गया कार्यक्रम में मानस मर्मज्ञ पंडित अजय शंकर महाराज, संगीतज्ञ प्रवीण भार्गव, कैलाश भार्गव, महेश महाँकाल के साथ प्रशांत व्यास आदि ने ऐसा उत्साह उत्पन्न किया की मंदिर में बैठे एक सैकड़ा से अधिक लोग मदमस्त होकर थिरकने लगे और आधा सैकड़ा से अधिक व्यक्ति तालियाँ बजा बजा कर मस्त हो गए, हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान की आरती की तभी ज्ञात हुआ की आज भार्गव ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष का जन्मदिवस भी है उन्हें सभी बन्धुओं ने माल्यार्पण कर बधइयाँ दीं भार्गव ब्राह्मण समाज के संरक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय एवं राकेश मिश्रा ने रामचरित मानस की कृति भेंट की चन्द्रभूषण पाण्डेय ने बधाई देते हुए कहा जैसे आसमान में आज चाँद चमकता है वैसे ही महेश जी सदैव दमकते रहें, यह एक अत्यंत ऊर्जावान, लगनशील और परिश्रमी व्यक्ति हैं इनके कार्यकाल में समाज गुड़ोत्तर क्रम में विकास कर रहा है और करेगा , जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने सभी की मलाओं को हाथ में ही ग्रहण किया और माथे से लगा कर कहा मैं अध्यक्ष नहीं समाज का सेवक हूँ, आपने मुझे जो यह सम्मान और गौरव यहाँ उपस्थित होकर प्रदान किया यह मेरा सौभाग्य है, मैं सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करुँगा, मैं हृदय से सभी समाज बन्धुओं से आग्रह है अपना अपना संगठन सुदृण करें, बच्चों को संस्कारवान बनाएं और समाज की बैठकों में उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें l
ब्राह्मण समाज के सचिव राकेश मिश्रा ने कहा वर्तमान में राष्ट्र की परिस्थितियाँ स्वर्ण समाज के प्रतिकूल हैं और सभी को आगे बढ़कर कार्य करना होगा उन्होंने कहा "राष्ट्र स्वार्थे न यद ज्ञानम राष्ट्र स्वार्थे न यद धनम, राष्ट्र स्वार्थे न यद बलम धिक तत ज्ञानम धनम बलम " समाज के साथ जुड़ें राष्ट्र के हित में अपना सर्वस्व नौछावर करने के लिए तत्पर रहें सभी से यही निवेदन है अंत में संस्था के पूर्व सचिव ने सभी का आभार ज्ञापित किया l
 तत्पश्चात सभी को भरपूर प्रसाद का वितरण किया गया l