छुट्टियां रद्द : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लगाई सभी छुट्टियो पर रोक कैंसल कीं सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज यानी 12 सितंबर को आपात बैठक की। बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने अतिवर्षा की स्थिति से निपटने के दिशा निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। बारिश के कारण सीएम यादव ने मुख्यमंत्री आवास में ही बैठक बुलाई, जिसमें डीजीपी समेत जिले के अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि, 30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। ऐसे में सीएम मोहन यादव ने नदी, नालों और जर्जर मकानों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी कोई व्यक्ति बाढ़ में फंसा हो, उसे तुरंत हेलीकॉप्टर से मदद पहुंचाई जाए।