पुलिस अधीक्षक ने किए चार एसआई व दो एएसआई तबादले

शिवपुरी। जिले के थानों में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले चार एसआई व दो एएसआई के तबादले हुए हैं। एसपी राजेशसिंह चंदेल ने कोलारस थाने में पदस्थ एसआई शिखा तिवारी को फिजीकल थाना शिवपुरी, देहात िााने में पदस्थ एसआई अंजलीसिंह को कोलारस थाना, करैरा थाने से कार्यवाहक एसआई जगदीश रावत को तेंदुआ थाना और कोतवाली िााने से कार्यवाहक एसआई रामचंद्र शर्मा को थाना कोलारस भेजा है। वहीं थनरा चौकी प्रभारी एएसआई विनोद गौतम को नरवर थाने और बदरवास में पदस्थ एएसआई सतीश जयंत को थनरा चौकी प्रभारी बनाया है।