दिनारा सराफा व्यापारी को लूटने आए बदमाशों ने किया फायर, छत पर खड़ी बच्ची को लगी गोली
शिवपुरी - दिनारा कस्बे में कल रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे एक सराफा कारोबारी को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी अनिल सोनी के साथ जा रहे उनके नौकर अजय ने हिम्मत दिखाते हुए अपने हाथ में पकड़े खाने के टिफिन से लुटेरों पर हमला कर लूट के प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए हवाई फायर किया। 12 बोर के कट्टे से किए गए फायर का एक छर्रा पास में स्थित मुकेश योगी के मकान की छत पर खड़ी उसकी 12 साल की बेटी शिवानी के चेहरे पर लग गई। शिवानी को इलाज के लिए झांसी ले गए हैं।
हिम्मत से हारे बदमाश
अनिल के भाई मनोज के अनुसार जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी दुकान से कुछ दूरी पर ही बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने अनिल के सिर पर कट्टे का बट मारकर ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया। तभी अजय ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश पर हमला किया। तभी मैं दौड़ कर वहां आया। हम लोगों में झूमाझटकी होने लगी। इसी दौरान एक बदमाश ने अनिल को हॉकी मारी। जिससे उसको चोट आई। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने हवाई फायर किया। जो शिवानी को लगी।
Tags:
शिवपुरी