कोलारस में एक बार फिर चोरो ने किया हाथ साफ मंडी से 60 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी
कोलारस। खबर कोलारस क्षेत्र से आ रही हें यहां बल्लू साह निवासी अग्रवाल धर्मशाला के पास एप्रोच रोड कोलारस में आईटीआई कॉलेज के पास स्थिति सब्जी मंडी में आडतिएं का काम करता है। इसीे के चलते आज सुबह लगभग 7 बजे मंडी गया था। और अपना बैग एक टैविल पर रखकर किसानों से बातचीत करने लगा। जब देखा तो बैग गायब था। बल्लू ने बताया है कि इस बैग में 60 हजार रूपए नगदी रखे थे। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। यहां पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
Tags:
शिवपुरी