पटवारियों की हड़ताल के चलते नही हो रहा फसल का सर्वे,किसानों में भारी आक्रोश
कनेरा-कनेरी की दर्जनों किसानों की फसल हो गई तबाह
शिवपुरी -पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते बाढ़ से खरीफ फसल में हुए नुकसान का सर्वे नहीं हो पा रहा है। इससे किसानों में भारी आक्रोश है।
दरअसल जिले में अगस्त माह की शुरुआत में भारी बारिश के चलते कई नदियों में बाढ़ आ गई थी ऐसे ही पिछोर अनुविभाग के कनेरा-कनेरी हल्का नम्बर से निकली महुअर नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण दर्जनों किसानों की कई एकड़ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फसल में हुए नुकसान का सर्वे कराने की मांग को लेकर एक दर्जन से ज्यादा किसान परेशान है कई बार पटवारी को फोन लगा चुके लेकिन सर्वे का कार्य शुरू नही हुआ।
बता दें कि पटवारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालनी हड़ताल पर चले गए हैं। इससे न सिर्फ सर्वे शुरू हो पाया है, बल्कि राजस्व विभाग के अन्य काम भी पूरी तरह से प्रभावित हैं। फसलों का सर्वे न होने के कारण किसानों ने भारी आक्रोश है।किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही हमारी फसलों का सर्वे नही हुआ तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों के पटवारी पर आरोप,काम कराने के एवज में मांगते हैं पैसे
ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे हल्का नम्बर का पटवारी रामू देवरिया पिछोर रहते है जो कभी कभार ही गांव में आतें हैं अभी हमारी फसल खराब हो गई उसका सर्वे करने नही आ रहे है।जिससे हम लोग परेशान हो रहे हैं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जब पटवारी को फोन लगाते हैं तो सर्वे या अन्य काम के नाम पर पटवारी पैसे मांगते हैं।
इन किसानों की हुई फसल बर्बाद
रघुवीर पाल,दयाराम लोधी, रामप्रकाश लोधी,पूरन सिंह पाल,सुल्तान पाल,जयंती लोधी, रामकिशन लोधी,सुजान लोधी,आशाराम लोधी,बालिकदास लोधी,सुरेंद्र लोधी,ब्रजेश लोधी,फेरन लोधी,मुन्नी लोधी,चिंटू रजक,फेरन रजक,राधेलाल रजक सहित दर्जनों किसानों की फसल तबाह हो चुकी है।
इनका कहना है।
● अभी पटवारियों की हड़ताल चल रही है दो दिन बाद हम सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कर देंगे।
रामू देवरिया,पटवारी
● अभी मकान की सर्वे का कार्य चल रहा था कल से फसल का सर्वे कार्य किया जाएगा।
दिनेश चौरसिया,नायब तहसीलदार पिछोर
Tags:
शिवपुरी