आगामी त्योहारो के मद्देनजर पुलिस थानों ने ली शांति समिती की बैठक
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे शिवपुरी जिले के समस्त थानों मे आगामी त्योहारों को शांती एवं सोहार्द पूर्ण ठंग से मानाने एवं कोरोना गाइड लाइन का पलन कराने हेतु आज शांति समिती की बैठक की गई है । शांति समिती की बैठक मे आगामी त्योहारों रक्षाबंधन, मोहर्रम आदि को देखते हुये समस्त थाना प्रभारीगणों ने आमजन को समझाइस दी की त्योहारों को शांती पूर्ण तरीके से मनायें एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, एक जगह पर भीड़ इकट्ठा न करें एवं मोहर्म पर जुलूस न निकाले और बताया की रक्षाबंधन पर लगने बाले भुजरिया मेले का आयोजन भी न किया जावे । पुलिस ने आमजन से अपील की है कि त्योहारों को अपने घर पर ही मनाऐं एवं भीड़ न जुटायें कोरोना नियमों का पालन आवश्यक रुप से करें ।
Tags:
शिवपुरी