आलोक संघ पिछोर की टीम हुई अवंतिवाई यात्रा में शामिल
पिछोर - अखिल भारतीय लोधी,लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ इकाई–ब्लॉक पिछोर की 6 सदस्यीय टीम भी शहीद अवंती यात्रा में भोपाल से शामिल होकर, यात्रा के समापन स्थल – बालपुर (शाहपुर) डिण्डोरी, तक यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया।
यात्रा में शामिल हुए आलोक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजयराम लोधी ने बताया कि यात्रा ऐतिहासिक रही, यात्रा का प्रारंभ भोपाल से हुआ जिसके बाद रास्ते में जगह- जगह लोगों द्वारा जिस उत्साह से यात्रा का स्वागत किया गया जो ऐतिहासिक रहा,साथ ही बताया कि स्वागत हेतु महिला एवं पुरुष रात 11 बजे तक रास्तों पर खडे होकर यात्रा का स्वागत कर रहे थे। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम महिला शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई की समाधि स्थल बालपुर (शाहपुर) जिला डिण्डोरी पहुंचना हम सभी को एक ऐतिहासिक पल था।
Tags:
शिवपुरी