भू माफिया द्वारा किया गया फारेस्ट टीम पर हमला एक फारेस्ट कर्मचारी का पैर फेक्चर
शिवपुरी - जिले के बदरवास में तैनात फारेस्ट कर्मचारी कैलाश भार्गव अपने अन्य साथियों के साथ कल रात को गस्त पर गए हुए है तभी रात के तकरीबन 1 बजे के करीब वहाँ कुछ माफियों द्वारा जमीन जोती जा रही थी तभी फारेस्ट की टीम को आता देख कर माफिया अपने घर की ओर भागे एवं जब फारेस्ट की टीम माफियाओं के घर के आगे से गुजर रही थी तभी माफियाओं द्वारा फारेस्ट टीम पर हमला कर दिया जिसमें 5 लोगों को मामूली चोट आई है एवं वही कैलाश भार्गव का एक पैर फैक्चर हो गया एवं अन्य फारेस्ट कर्मचारियों मामूली चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है...
Tags:
शिवपुरी