धारा 307 मे फरार तीन इनामी आरोपियों को दो 315 बोर देशी कट्टा एवं 4 जिन्दा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी - 15 जुलाई को फरियादी ने थाना सिहौर पर तीन लोगों द्वारा फरियादी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना सिहौर पर अपराध क्रं. 101/21 धारा 307,294,506,147,148,149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, आरोपीगण घटना कारित करने के बाद फरार हो गये थे । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा अपराध की गंभीरता को संज्ञान मे लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  तीनों आरोपियों पर 2-2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया एवं कड़े निर्देश दिये गये, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन मे मुखबिर की सूचना पर से थाना सिहौर पुलिस ने रामपुरा की पहाड़िया से तीनों आरोपियों को मय दो 315 बोर के कट्टा एवं 4 जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिहौर उनि. रामराजा तिवारी, सउनि. सुल्तान सिंह, कार्य. सउनि. केदार सिंह, आर. अरुण, सुशील जाट, भगवान सिंह, दीपक राठौर, हेमन्त, शिवराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।