किल ड्रग अभियान के तहत 70 हजार की स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ किल ड्रग्स अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरी सुनील खेमरिया एवं पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 1 स्मैक तस्कर को 7 ग्राम स्मैक कीमत करीबन 70 हजार रुपए एवं स्मैक का नशा करने की सामग्री के साथ दबोचा गया।
थाना प्रभारी देहात निरी सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महल सराय काॅलोनी में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक का नशा कर रहा हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई, दबिश के दौरान मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति स्मैक का नशा करते पाया गया, जिसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत 70 हजार रुपए की एवं नशा करने की सामग्री विधिवत जप्त की गई, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 27 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात सुनील खेमरिया, उनि आर.एन. शर्मा, प्रधान आरक्षक तुलाराम की सराहनीय भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी