शिवपुरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को 315 बोर कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी - थाना प्रभारी करैरा निरी अमित भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कल्याणपुरा में एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा है, सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को सउनि विनोद भार्गव के नेतृत्व में मुखबिर के बाताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया, दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी जो 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के रखे मिला, जिससे हथियार लाईसेंस के संबंध में पूछताछ की तो नहीं होना बताया, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।