लोक सुनवाई 25 अगस्त को
शिवपुरी - मेसर्स तोमर बिल्डर्स एण्ड कॉन्ट्रक्टर्स पत्थर खदान सर्वे क्रमांक 02, रकवा-2.0 हेक्टेयर, (उत्खनन क्षमता 150000 घनमीटर/वर्ष) ग्राम मगरोनी, तहसील बैराढ़ जिला शिवपुरी की पर्यावणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 25 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे से तहसील बैराड़ स्थित ग्राम मगरोनी में खदान परिसर में अतिरिक्त दण्डाधिकारी शिवपुरी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विजयपुर गुना के क्षेत्रीय अधिकारी श्री डी.व्ही.एस.जाटव से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रस्तावित पत्थर खदान परियोजना के संभावित प्रभाव से प्रभावित होने वाले इच्छुक नागरिक लोक सुनवाई में उक्त तिथि, समय व स्थान पर आवश्यक रूप से भाग लें एवं अपने विचार सुझाव, टीका-टिप्पणी एवं आपत्ति आदि से लिखित अथवा मौखिक रूप से अवगत करायें। जिस किसी व्यक्ति को उक्त प्रस्तावित पत्थर खदान के संबंध में पर्यावरणीय एवं प्रदूषण संबंधी सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी अथवा आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, वे इस लोक सुनवाई सूचना के प्रकाशन के 30 दिवस में क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विजयपुर जिला गुना में प्रस्तुत कर सकते है।
परियोजना से संबंधित रैपिड इन्वायरमेंटल इम्पेक्ट असिसमेंट स्टडी रिपोर्ट, उसका कार्यपालक सार (हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में ) तथा उक्त दस्तावेजों की डिजिटल प्रतिकृति काम्पेक्ट डिस्क (सीडी) का संबंधित कार्यालयों में जनसामान्य द्वारा अवलोकन किया जा सकता है। संबंधित कार्यालयों में कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय, कार्यालय ग्राम पंचायत मगरोनी, तहसील बैराड़, मुख्य वन संरक्षक पर्यावरण एवं वन मंत्रालय केन्द्रीय पर्यावरण भवन लिंग रोड क्रमांक-3 राजयोग भवन के पास ई-5 अरेरा कालोनी भोपाल, म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कालोनी, भोपाल, क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, टैंकर पार्किंग एरिया, विजयपुर गुना शामिल है। यह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.mppcb.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगी।
म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विजयपुर गुना के क्षेत्रीय अधिकारी श्री डी.व्ही.एस.जाटव से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रस्तावित पत्थर खदान परियोजना के संभावित प्रभाव से प्रभावित होने वाले इच्छुक नागरिक लोक सुनवाई में उक्त तिथि, समय व स्थान पर आवश्यक रूप से भाग लें एवं अपने विचार सुझाव, टीका-टिप्पणी एवं आपत्ति आदि से लिखित अथवा मौखिक रूप से अवगत करायें। जिस किसी व्यक्ति को उक्त प्रस्तावित पत्थर खदान के संबंध में पर्यावरणीय एवं प्रदूषण संबंधी सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी अथवा आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, वे इस लोक सुनवाई सूचना के प्रकाशन के 30 दिवस में क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विजयपुर जिला गुना में प्रस्तुत कर सकते है।
परियोजना से संबंधित रैपिड इन्वायरमेंटल इम्पेक्ट असिसमेंट स्टडी रिपोर्ट, उसका कार्यपालक सार (हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में ) तथा उक्त दस्तावेजों की डिजिटल प्रतिकृति काम्पेक्ट डिस्क (सीडी) का संबंधित कार्यालयों में जनसामान्य द्वारा अवलोकन किया जा सकता है। संबंधित कार्यालयों में कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय, कार्यालय ग्राम पंचायत मगरोनी, तहसील बैराड़, मुख्य वन संरक्षक पर्यावरण एवं वन मंत्रालय केन्द्रीय पर्यावरण भवन लिंग रोड क्रमांक-3 राजयोग भवन के पास ई-5 अरेरा कालोनी भोपाल, म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कालोनी, भोपाल, क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, टैंकर पार्किंग एरिया, विजयपुर गुना शामिल है। यह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.mppcb.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगी।
Tags:
शिवपुरी