*कोरोना के चलते लॉक डाउन में बढ़चढ़ कर आगे आ रहे दतिया के समाज सेवी*

दतिया में आगे आए  समाजसेवी


आज देश मे लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय व्यक्तियो के काम काज बन्द होने के कारण अपने परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ तक कि आज ऐसी विपदा में पैसे की कमी रोजगार बन्द होने के कारण भूख से ही लोग मुश्किलों भरी जिंदगी जी रहे है

दतिया के समाजसेवी पुष्पराज सिंह दीपू ठाकुर बंटी यादव श्रीनाथ अंकित साहू अमित मोनू साहू सनी साहू कन्हैया मनीष सें आदि उपस्थित रहे
इस समय समाज मे कुछ ऐसे नेक दिल समाजसेवी भी है जो लगातार समाज मे व्यक्तयों को दुख की घड़ी में उनकी मदद के लिए निरंतर ततपर रहते है , ऐसा ही उदाहरण आज दतिया जिले में देखने मिला जहाँ गरीबो के बीच पहुँचकर समाज सेवी ने फल बिस्कुट नाश्ता बाटकर अपने नेक कार्य को समाज मे एक नए संदेश के रूप में पेश किया