पिछोर के एसबीआई के एटीएम अब्यवस्थाओ का शिकार




पिछोर के एसबीआई के एटीएम अब्यवस्थाओ का शिकार

पिछोर (शिवपुरी):- कोरोना महामारी के बीच लोगो को पैसे से  भी होना पड़ रहा है परेशान
नगर के सभी एटीएम खाली
किसी भी एटीएम में नही है पैसे
हर दिन का है यह हाल
अधिकतर एटीएम एसबीआई के है।इन दिनों अक्सर एसबीआई के एटीएम में कैश न होना, आम बात हो गयी है। नगर में दो एसबीआई एटीएम ओर चार अन्य एटीएम संचालित है मगर आजकल एटीएमो में कैश उपलब्ध न होने का स्क्रीन पर प्रदर्शित होना आम बात हो गयी है। उपभोक्ता बड़ी जल्दी में एटीएम पर कैश निकालने पहुँचता है, परन्तु जब वहां कैश नही मिलता तो  परेशान हो जाता है। कभी कार्ड काम न करना, पर्चियां नही निकलना, किसी भी एटीएम में ए सी का चालू न होना आम बात हो गयी है। जबकि दोनों एसबीआई  एटीएम पर  ऐसी लगे हुए है।यहाँ तक कि बिजली बिल भी बराबर चुकाया जा रहा है। मगर देख रेख के अभाव में उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा है।  स्टेट बैंक द्वारा संचालित  पहला एटीएम उसमे आज दिनांक   29 से  हालात क्या है? भारतीय स्टेट बैंक चंदेरी रोड का है यह बताना आवश्यक है। यहां दो मशीने लगी हुई है, जिसमे एक तो खराब है दूसरी में कैश नही रहता है और अभी तो बन्द पड़ा हुआ है यहां  ऐसी लगी हुई है जो महीनों  से खराब पड़ी  है। किसी एटीएम पर पर्चियां भी नही निकलती है। अधिकारी कभी एटीएम का निरीक्षण भी नही करते है,जिससे समस्याएं बनी  रहती है। ओर ग्रहाको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है